पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने दिया हरियाली और संरक्षण का संदेश

खबर शेयर करें -

ताड़ीखेत। पृथ्वी दिवस के अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटीलाधूरा में एक प्रेरणादायक आयोजन हुआ । विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।

कार्यक्रम की शुरुआत ग्रामसभा में आयोजित रैली से हुई, जिसमें बच्चों ने हरा भरा हो हमारा संसार, पेड़ लगाओ दस हज़ार” जैसे नारे लगाकर पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। रैली के माध्यम से बच्चों ने स्थानीय नागरिकों को हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया।
इसके पश्चात विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किय। बच्चों ने गमलों में पौधे लगाए और विद्यालय के चारों ओर हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया। साथ ही, बच्चों ने पृथ्वी दिवस से संबंधित चित्रकारी , पोस्टकार्ड बनाए।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक भास्कर जोशी ने बताया कि इन पोस्टकार्डों को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP), दिल्ली कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा, ताकि बच्चों का संदेश वैश्विक मंच पर पहुँच सके। उन्होंने कहा, “इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में न केवल पर्यावरणीय चेतना जगाती हैं, बल्कि उन्हें अकादमिक रूप से जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक भी बनाती हैं।”

विद्यालय की यह पहल एक उदाहरण है कि किस प्रकार एक ग्रामीण विद्यालय भी विश्वस्तरीय सोच और प्रयासों से जुड़ सकता है। बच्चों का उत्साह और रचनात्मकता निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक परिवर्तन की प्रेरणा बनेगी।

सम्बंधित खबरें