आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे को लगा करंट, डीईओ बेसिक ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को किया निलंबित

खबर शेयर करें -

ऊधमसिंहनगर। सितारगंज में जर्जर भवन को लेकर उच्चधिकारियों की ओर से जारी आदेशों को गंभीरता से नहीं लेने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र में तीन साल के बालक को करंट लग गया। इस पर डीईओ (बेसिक) हरेंद्र कुमार मिश्रा ने प्रभारी प्रधानाध्यापक रामरूप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

17 अगस्त को राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेमपुर के जर्जर भवन में जाने से आंगनबाड़ी के तीन वर्षीय छात्र को करंट लग गया। बीईओ भानु प्रताप कुशवाहा की जांच रिपोर्ट के बाद डीईओ बेसिक हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बिना देरी किए अगले ही दिन प्रभारी प्रधानाध्यापक के निलंबन के आदेश जारी कर दिए। जांच में पाया गया कि विद्यालय में पीछे की तरफ एक जर्जर कक्ष है, जिसके खिड़की-दरवाजे टूटे पड़े हैं।

जर्जर कक्ष में बिजली के खुले तार भी जमीन पर गिरे थे। इसकी चपेट में आने से दुर्घटना हुई है। शिक्षा महानिदेशक ने विद्यालय परिसर के जर्जर भवन में बच्चों के प्रवेश को वर्जित करने के साथ बिजली के तारों को दुरुस्त रखने के आदेश जारी किए थे, लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापक ने उनके आदेशों को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने जर्जर भवन में न ही बच्चों के प्रवेश वर्जित किया और न ही बिजली के तारों को दुरुस्त कराया। इस कारण विद्यालय में यह अप्रिय घटना घटित हुई।

गंभीर आरोपों के चलते खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है।
हरेंद्र कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी

सम्बंधित खबरें