हर की पौड़ी में सुरक्षा अभियान: फोटोग्राफरों के विरुद्ध चेकिंग

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। हर की पौड़ी क्षेत्र में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान मालवीय द्वीप, घाट तथा घंटाघर क्षेत्र में संचालित किया गया।

अभियान के दौरान अनधिकृत फोटोग्राफरों की जांच की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस का यह कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया। संजीत कंडारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में अनुशासन और व्यवस्था बनी रहे।

सम्बंधित खबरें