सीबीआई करेगी चिटफंड कंपनी की 800 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले की जांच

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में चर्चित एलयूसीसी चिटफंड कंपनी द्वारा किए गए 800 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले की जांच अब सीबीआई करेगी। हाईकोर्ट की खंडपीठ, जिसमें मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी. नरेंदर और न्यायमूर्ति आशीष नैथानी शामिल हैं, ने इस मामले को केंद्रीय एजेंसी को सौंपने के आदेश दिए। कोर्ट ने पीड़ित निवेशकों से अपील की कि वे अपने भुगतान से संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ सीबीआई को शिकायत दर्ज कराएं।

हाईकोर्ट ने पूर्व में हुई सुनवाई में यह सवाल उठाया था कि क्या सीबीआई इस मामले की जांच करने के लिए अधिकृत है। इस पर कोर्ट को बताया गया कि केंद्र से अनुमति मिल चुकी है और उसका पत्र भी कोर्ट में पेश किया गया।

उत्तराखंड पुलिस ने जानकारी दी कि इस घोटाले में कई मुकदमे दर्ज हैं और अन्य मामलों की जांच जारी है। हालांकि, 27 पीड़ितों ने कोर्ट के सामने शिकायत रखी कि उनका केस अब तक दर्ज नहीं हुआ है। कोर्ट ने ऐसे पीड़ितों को सीधे सीबीआई से संपर्क करने का निर्देश दिया।

देहरादून, ऋषिकेश समेत कई शहरों के निवेशकों ने याचिकाएं दायर कर मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। इस बीच, चिटफंड अधिनियम और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत दर्ज मामले में अभिनेता श्रेयस तलपड़े, आलोकनाथ समेत 13 लोगों पर भी कार्रवाई की गई है। उन पर आरोप है कि वे एलयूसीसी कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर थे और उनकी मौजूदगी ने आम लोगों को निवेश के लिए गुमराह किया।

सीबीआई जांच शुरू होने से अब पीड़ित निवेशकों को उम्मीद है कि उनकी डूबी हुई रकम वापस मिलने की दिशा में ठोस कदम उठेंगे। यह मामला राज्य के सबसे बड़े वित्तीय घोटालों में से एक माना जा रहा है।

सम्बंधित खबरें