हल्द्वानी । बिजली कटौती को लेकर व्यापारी अक्रोशित हैं। व्यापारियों ने विद्युत विभाग के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए व्यापारियों ने आरोप लगाया कि शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही विद्युत कटौती से जहां जनता परेशान है तो वहीं व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने विभाग से जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।
व्यापारियों ने कहा कि पूरे दिन बिजली गायब रहती है, लेकिन विद्युत विभाग व्यवस्था ठीक करने के बजाय विद्युत लाइन ठीक करने और रोस्टिंग का हवाला दिया जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि दिन में कई-कई घंटे विद्युत कटौती के चलते उनका कारोबार चौपट हो चुका है। बिजली कटौती से हो रहे नुकसान के साथ-साथ भीषण गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। व्यापारियों का आरोप है कि विद्युत विभाग उनको भारी भरकम बिल तो भेज रहा है।