मेडिकल काॅलेज को कारण बताओ नोटिस, NMC ने फैकल्टी समेत अन्य कमियां दुरुस्त करने के लिए दिया समय

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। । नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने राजकीय मेडिकल काॅलेज में फैकल्टी समेत अन्य कमियां मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसे लेकर बृहस्पतिवार को एनएमसी और काॅलेज प्रबंधन की वर्चुअल बैठक हुई। इसमें एनएमसी ने काॅलेज प्रबंधन को दो महीने में कमियां दुरुस्त करने का समय दिया है। ऐसा न करने पर जुर्माना लगाने समेत अन्य कार्रवाई एनएमसी कर सकता है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस के 125 स्टूडेंट कोर्स कर रहे हैं। 100 से अधिक स्टूडेंट होने पर 150 स्टूडेंट के लिए फैकल्टी समेत अन्य मानक लागू होते हैं। मेडिकल काॅलेज सीटों की संख्या 150 करना चाहता है। इस हिसाब से फैकल्टी की कमी है। मेडिकल काॅलेज के 20 में से 19 विभागों में फैकल्टी, रेजीडेंट, ट्यूटर की कमी पाई गई है। यहां भर्ती मरीजों की संख्या कम मिली है। एनाटॉमी विभाग में कैडेवर की संख्या भी एमबीबीएस छात्रों की संख्या में तुलनात्मक तौर पर कम है। पैथाेलॉजी विभाग में कल्चर जैसी जांच कम होने से भी दिक्कतें हैं। मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग और स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में माइनर सर्जरी की संख्या भी कम मिली है।

मेडिकल कॉलेज केे प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि बेड ऑक्यूपेंसी की संख्या ठीक है। आचार संहिता लगने के कारण फैकल्टी की कमी दूर करने के लिए इंटरव्यू नहीं हो सके थे। जांचों का डेटा नहीं जा सका है। एनएमएसी ने दो महीने में कमियों को पूरा करने का समय दिया है। ऐसा न होने पर जुर्माना लग सकता है। कारण बताओ नोटिस का जवाब तीन दिन के अंदर भेज दिया जाएगा।

सम्बंधित खबरें