
हरिद्वार। थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। ग्राम हरचंदपुर माजरा निवासी संदीप कुमार ने गांव के ही चार युवकों पर उसके भाई प्रदीप (33) की टैंपो से कुचलकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
संदीप कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका भाई प्रदीप मजदूरी करता था। रविवार को गांव के ही रेनू कुमार, प्रदीप, टिंकू और सोनू कुमार उसे अपने साथ ले गए थे। आरोप है कि इन चारों ने पहले प्रदीप के साथ मारपीट की और फिर टैंपो से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
ग्रामीणों ने दी सूचना
घटना के दौरान कुछ ग्रामीणों ने यह मंजर देखा और शोर मचाया, जिसके बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर संदीप और अन्य परिजन वहां पहुंचे और गंभीर रूप से घायल प्रदीप को लेकर रुड़की अस्पताल के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संदीप की शिकायत के आधार पर सोमवार को चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जा सके।