खाई में गिरी कार, पिता-बेटे की मौके पर ही मौत

खबर शेयर करें -

टिहरी । कुमाल्डा क्षेत्र के आनंद चौक के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पिता – पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

कार में पिता-पुत्र सवार थे जो मालदेवता से चंबा की ओर जा रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए खाई में उतरकर दोनों शवों को बाहर निकाला।

मूसा सिंह (57 वर्ष), निवासी जड़दार गांव, चंबा, मनवीर सिंह (27 वर्ष), निवासी जड़दार गांव, चंबा को एसडीआरएफ की टीम ने रोप स्ट्रेचर के माध्यम से शवों को खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के हवाले किया।

सम्बंधित खबरें