वीरांगना संस्था का अभियान : बच्चों को भिक्षा नहीं, शिक्षा दो

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । वीरांगना संस्था ने “भिक्षा नहीं, शिक्षा दो” अभियान के तहत वंचित समुदाय के माता-पिता के साथ एक बैठक आयोजित की। संस्था का उद्देश्य प्रत्येक बच्चे को बुनियादी शिक्षा प्रदान कर उन्हें समाज और शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है।

कई माता-पिता बच्चों को स्कूल न भेजने के बहाने बनाते हैं, जबकि संस्था सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध करा रही है। वर्तमान में संस्था 300 वंचित बच्चों और उनके परिवारों को सहायता प्रदान कर रही है। इस दौरान माता-पिता, शिक्षकों और पुलिस के बीच संवाद कराया गया ताकि आपसी सहयोग से बच्चों को शिक्षा और समाज से जोड़ा जा सके।

बैठक में तय किया गया कि जो माता-पिता अपने बच्चों से भिक्षा मंगवाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग की एसआई श्रीमती रेनू भगवती और प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में संस्था की संस्थापक गुंजन बिष्ट अरोरा, मोनिका गिरी, पूनम, दीक्षा, भूपेंद्र, स्मिता साह, माधवी बिष्ट सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें