मुख्यमंत्री से गौलापुल शीघ्र ठीक करने की उठाई मांग, जन्मदिन पर हुआ पौधारोपण

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर भाजपा गौलापार मण्डल अध्यक्ष डॉ मुकेश बेलवाल के नेतृत्व में मण्डल अध्यक्ष कार्यालय में केक काटकर और वृक्षारोपण कर जन्मदिन बनाया गया |

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडी प्ररिषद के अध्यक्ष डॉ अनिल कपूर डब्बू उपस्थित रहे अनिल कपूर डब्बू ने मुख्यमंत्री के द्वारा हो रहें विकास कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुकेश बेलवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से गौलापुल का कार्य जल्द कराकर मार्ग सुचारू करने को कहा। मुख्यमंत्री को मेल एवम अनिल कपूर डब्बू के माध्यम से गौलापुल के सन्दर्भ में पत्र दिया।

कार्यक्रम में रवींद्र सिंह रैकुनी, गोविन्द मिश्रा, ललित आर्या, तारा तिवाड़ी, बसन्त सनवाल, बसन्त आर्या, पूरन कोटलिया, हरेंद्र सिंह बिष्ट, जीवन आर्या, भूपाल सिंग चुफाल, दीवान सम्मल, चन्दन नैथानी, आनन्द शर्मा, प्रकाश बेलवाल, नेत्र सिंह, योगी मेहरा, अनीता बेलवाल, दीपा बेलवाल, भावना बेलवाल, चम्पा जोशी, गीता सती, दयाल बेलवाल, चंदू बेलवाल आदि उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें