बस ने सड़क किनारे खड़ी पांच बाइकों को मारी टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत, दो घायल

खबर शेयर करें -

रामनगर। आज सुबह से ही भारी बारिश के कारण धनगढ़ी नाले में उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के ब्रेक फेल हो जाने से बाइक से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि नाले में अत्याधिक पानी आने के कारण गर्जिया पुलिसकर्मियो द्वारा वाहनों को धनगढ़ी नाले पर रोका हुआ था जिसमे कुछ मोटर साइकिले भी थी तभी रामगनर की तरफ से एक बस संख्या यूके 04 पीए 0422 के चालक द्वारा नाले पर खड़ी पांच मोटर साईकिलोःको टक्कर मार दी।

इनमें बाइक यूकै 04के 1846, एचपी 24 सी1860, यूके 18एच 9373, यूके 04टी 1590 तथा यूईए 04टी 7031 को टक्कर मारकर दुर्घटना कर कुचल दिया, जिसमे एक ललित पाण्डे पुत्र बालादत्त पाण्डे निवासी दुर्गापुरी विजय टैन्ट हाउस के पास रामनगर व सत्यप्रकाश पुत्र स्व0 श्यामलाल निवासी जसपुर ऊधमसिंहनगर घायल है जो उपचारार्थ सी0एच0सी0 रामनगर है। पुलिस ने बताया कि विरेन्द्र शर्मा पुत्र देवीदत्त शर्मा नि0 मनिला बिहार चोरपानी रामनगर उम्र 42 वर्ष व सुरेन्द्र सिंह पंवार पुत्र विशन सिंह पंवार निवासी गंगोत्री बिहार कानिया उम्र 53 वर्ष को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया है । तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी ।

सम्बंधित खबरें