बस और कार की भिड़ंत में सात की मौत, कई यात्री घायल

खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किमी संख्या 129 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और बस सवार कई यात्री घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कार चालक नीद के चलते एक डबल डेकर बस जा टकराया। कार की टक्कर से बस पलट गई और 20 फीट नीचे जा गिरी।

हादसे में बस सवार 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में तीन लोग कार सवार बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना पर मौके पर एसएसपी समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इटावा के ऊसराहार थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर चैनल नंबर 129 के पास हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, डबल डेकर बस रायबरेली से दिल्‍ली जा रही थी। वहीं, दूसरी तरफ कार सवार आगरा से लखनऊ जा रहा था। कार सवार नीद के चलते सड़क के बीच लगे लोहे की जाली तोड़कर दूसरी तरफ आ गई। इसके बार दिल्‍ली जा रही डबल डेकर बस से टकरा गई। हादसे के बाद बस अनियंत्रित होकर एक्‍सप्रेसवे से करीब 20 फीट नीचे जा गिरी।

सम्बंधित खबरें