भीमताल। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल में एक बस हादसा हुआ है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चार की मौत , की घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा के समय बस में 27 लोग सवार थे। बस के खाई में गिरने से बस में सवार लोग छिटककर इधर-उधर गिर पड़े।पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है।