रामनगर । मंडी समिति के बाहर सड़क पर बसे 35 परिवारों पर कार्रवाई की गई है। इन अतिक्रमणों को प्रशासन ने बुधवार सुबह हटा दिया। प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को 26 से 28 अगस्त तक अपना अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया था।
प्रशासन की ओर से मुनादी कराई गई, जिसमें लोगों को खुद ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई। इसके परिणामस्वरूप अधिकांश अतिक्रमणकारियों ने खुद ही अपने निर्माण हटा दिए। मंगलवार की देर शाम तक अधिकांश लोग अपने अतिक्रमण हटा चुके थे।
बुधवार सुबह जब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, तो केवल एक अतिक्रमणकर्ता ही वहां मौजूद था। उसे भी प्रशासन ने हटा दिया। इसके बाद बुलडोजर की मदद से बाकी बचे अतिक्रमण को ध्वस्त कर सड़क को साफ कर दिया गया। इस दौरान पुलिस बल की भारी तैनाती रही, लेकिन किसी भी प्रकार के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा।
नगर पालिका, सिंचाई विभाग, जल संस्थान, लोनिवि और मंडी समिति के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे, जिससे कि कार्रवाई सुचारू रूप से संपन्न हो सके।