छात्रसंघ चुनाव प्रचार में बवाल, दो गुटों में दे दनादन

खबर शेयर करें -

खटीमा। छात्र नेताओं में विवाद की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। खटीमा के हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन चुनाव प्रचार तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी बीच, आज कॉलेज में दो गुट आपस में भिड़ गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर हालात को सामान्य किया।

दशहरे के अवकाश के बाद बुधवार को शिक्षण कार्य प्रारंभ हुआ, जबकि छात्रसंघ चुनाव इसी माह के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित हैं। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी तक चुनाव की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, फिर भी कॉलेज परिसर में प्रचार-प्रसार जारी है।

जानकारी के अनुसार, एक संभावित प्रत्याशी के समर्थकों ने दूसरे पक्ष की छात्राओं को चेस्ट कार्ड बांटने का प्रयास किया। एक छात्र ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच अभद्रता हुई।

महाविद्यालय प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस निरीक्षक विनोद जोशी सहित पुलिस बल ने कॉलेज पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में कुछ बाहरी तत्व भी शामिल थे, जिन्हें परिसर से बाहर किया गया और चेतावनी दी गई कि यदि वे दोबारा कॉलेज में पाए गए, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें