हरिद्वार। रुड़की के मन्नाखेड़ी गांव में एक विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी होने से हड़कंप मच गया।
अवर अभियंता सौरभ सिंह भाटी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चोरों ने गांव में रखे ट्रांसफार्मर को चुरा लिया, जिसके कारण गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।
पुलिस ने इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार के नेतृत्व में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
गांववासियों में इस चोरी को लेकर चिंता और नाराजगी का माहौल है, क्योंकि इससे उनकी बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। पुलिस अब जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।