आदि कैलास और ओम पर्वत यात्रा 14 मई से शुरू, निगम ने पूरी की तैयारियां

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) की बहुप्रतीक्षित आदि कैलास और ओम पर्वत यात्रा 14 मई से काठगोदाम से शुरू हो रही है। निगम के महाप्रबंधक विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि इस धार्मिक यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यात्रा का पहला दल काठगोदाम से रवाना होकर भीमताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के प्रमुख मंदिरों के दर्शन करता हुआ गूंजी पहुंचेगा। इसके बाद यात्री ज्योलिंगकोंग में आदि कैलास और नाभीढांग में ओम पर्वत के दर्शन करेंगे।

अब तक 102 श्रद्धालु इस यात्रा के लिए पंजीकरण कर चुके हैं। निगम ने यात्रियों के ठहरने, भोजन और यात्रा के दौरान परिवहन की समुचित व्यवस्था की है। हर पड़ाव पर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर ली गई है ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।

महाप्रबंधक शुक्ल ने यह भी बताया कि इस वर्ष कैलास मानसरोवर यात्रा भी शुरू होने जा रही है, जिसकी तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं। निगम का उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और यादगार यात्रा अनुभव प्रदान करना है।

सम्बंधित खबरें