भाजपा को बड़ा झटका….चुनाव से पहले इस बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी

खबर शेयर करें -

झारखंड। भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव से पहले झारखण्ड में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर पासवान ने भाजपा का साथ छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

जवाहर पासवान, जो पहले 2007 में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रह चुके हैं, ने रविवार को एक जनसभा में जेएमएम में शामिल होने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर भाजपा पर तीखा हमला किया, उन्हें “सूखता हुआ पेड़” बताते हुए कहा कि भाजपा की राजनीतिक स्थिति दिन-ब-दिन कमजोर हो रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार माताओं और बहनों के सम्मान के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान कर रही है और आने वाले पांच वर्षों में हर घर में एक लाख रुपये पहुंचाने का वादा किया है।

सोरेन ने चुनावी जनसभा में यह भी कहा, “यदि भाजपा को फिर से मौका मिला, तो ये लोगों की मेहनत से कमाए धन को लूटने में पीछे नहीं हटेंगे।” उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार आगामी चुनावों में भाजपा को सत्ता से बाहर रखेगी और उन्हें “जड़ से उखाड़” देगी।

सम्बंधित खबरें