रानीखेत स्कूल में बड़ा हंगामा : शिक्षक पति और ट्रेनी टीचर के अवैध संबंध के शक में पत्नी ने दोनों को पीटा

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा । जिले के एक राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज में सोमवार को शर्मनाक घटना के कारण जमकर हंगामा हुआ। एक शिक्षक की पत्नी ने अपने पति और उन्हीं के विद्यालय में तैनात एक प्रशिक्षु शिक्षिका के बीच अवैध संबंधों के शक में दोनों की सरेआम धुनाई कर दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म है और विद्यालय का माहौल खराब हो गया है।


हल्द्वानी के एक गाँव की निवासी महिला को शक था कि उनके शिक्षक पति और एक ट्रेनी शिक्षिका के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। महिला सोमवार को अचानक विद्यालय पहुँची और उन्होंने पति तथा शिक्षिका को साथ बैठे देख लिया। यह देखते ही महिला का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने आव देखा न ताव और पहले अपने पति की पिटाई शुरू कर दी। वह यहीं नहीं रुकीं और बाद में प्रशिक्षु शिक्षिका पर भी हाथ छोड़ दिया, जिससे पूरे विद्यालय में हंगामा मच गया।

महिला का कहना है कि उनके दो बच्चे हैं और उन्हें पति की वॉट्सऐप चैटिंग से इन अवैध संबंधों के बारे में पता चला था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने इस संबंध में कई बार मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) को शिकायत भी की थी, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया। महिला ने अपने पति पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने एक बार फिर सीईओ को शिकायत दी है और आशंका जताई है कि उनके पति और शिक्षिका उनके तथा बच्चों के खिलाफ कोई अनहोनी कर सकते हैं, जिस पर उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सरकारी स्कूल में हुई इस घटना से अभिभावकों में भारी रोष है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं से विद्यालय का शैक्षिक माहौल खराब होगा और बच्चों पर इसका बेहद नकारात्मक असर पड़ेगा। स्कूल के पीटीए अध्यक्ष ने घोषणा की है कि इस पूरे मामले पर चर्चा के लिए मंगलवार को एक विशेष बैठक बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएंगे, जिसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। शिक्षकों को अपने व्यवहार के प्रति अधिक ज़िम्मेदार होना चाहिए।

सम्बंधित खबरें