देहरादून। लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित होने से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी के बेटे व पौड़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके मनीष खंडूरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इसकी घोषणा उन्होंने आज सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट डालकर की है जिसके बाद कांग्रेस में हलचल मच गई है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रभावित होकर मनीष खंडूरी ने कांग्रेस ज्वाइन की थी लेकिन अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।