राज्यपाल की सुरक्षा में बड़ी चूक! … मंच तक पहुंचा प्रदर्शनकारी छात्र, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

पटना । राज्यपाल की सुरक्षा में शुक्रवार को बड़ी चूक सामने आई है।  एक कार्यक्रम के दौरान एक छात्र सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मंच तक पहुंच गया और राज्यपाल की ओर कई पर्चियां फेंक दीं। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। यह घटना तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान उस समय हुई जब बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दीप प्रज्वलन कर रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीजी आईआरपीएम विभाग का छात्र आलोक कुमार अचानक मंच की ओर दौड़ पड़ा और राज्यपाल को टारगेट करते हुए पर्चियां हवा में उड़ा दीं। हालांकि, राज्यपाल मंच पर सुरक्षित दूरी पर थे, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ। सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए छात्र को तत्काल हिरासत में ले लिया।

घटना के बाद कुछ समय के लिए समारोह स्थल पर अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों ने स्थिति को संभाला और छात्र को पुलिस हिरासत में लिया गया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

पर्चियों में विश्वविद्यालय की अनियमितताएं, परीक्षा परिणाम में देरी और छात्र हितों की अनदेखी जैसे मुद्दों का उल्लेख किया गया था। छात्र संगठनों का कहना है कि आलोक ने विश्वविद्यालय की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया।

राज्यपाल ने समारोह में 150 से अधिक पीएचडी धारकों और विभिन्न विषयों के टॉपर्स को अपने हाथों से उपाधि, स्मृति चिन्ह एवं गोल्ड मेडल प्रदान किया। इसके अलावा, 4,500 से अधिक स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों को शपथ दिलाई गई। मंच पर राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंग्थू, वरिष्ठ शिक्षक डॉ. अशोक कुमार ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें