अवैध मदरसों पर बड़ा एक्शन… पुलिस फोर्स तैनात, शांति की अपील

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में प्रशासन की टीम ने अवैध मदरसों को सील कर दिया। टीम ने यहां दस्तावेजों की जांच की और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

बीते एक महीने से प्रदेशभर में अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को देहरादून जिला प्रशासन की टीम ने सहसपुर के एक बड़े मदरसे को अवैध निर्माण के मामले में सील कर दिया। मदरसा ने बिना प्राधिकरण की अनुमति के एक मंजिल का अवैध निर्माण किया था, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की। हरिद्वार जिले में भी अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई जारी है और प्रशासन इस मामले में सख्त कदम उठा रहा है।

सम्बंधित खबरें