एसएसपी का बड़ा एक्शन… चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिस कर्मी सस्पेंड, मची खलबली

खबर शेयर करें -

मेरठ। गोकशी मामले को गंभीरता से न लेना पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ गया। इस मामले में कड़ा रूख अख्तियार करते हुए उत्तर प्रदेश के मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने दौराला थाना क्षेत्र के सकौती चौकी इंचार्ज अजीत कुमार, दरोगा वरुण कुमार, सचिन बाबू, कांस्टेबल अभिषेक कुमार, सद्दाम, राहुल कुमार और प्रताप कुमार को गोकशी में संलिप्त पाए जाने के बाद सस्पेंड कर दिया। एसएसपी ने मामले की विभागीय जांच भी बैठा दी है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हलचल मच गई है और कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

शनिवार को मेरठ के रुहासा के जंगल में बडकली मार्ग पर खेत में गोवंश के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। खेत में गोवंश के अवशेष देखकर किसान बिजेंदर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और अवशेषों को मिट्टी में गड्ढा खुदवाकर दबा दिया। इसके बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम मौके पर पहुंचे और थाना पुलिस को दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश शुरू करते हुए दो टीमें बनाई हैं, जो गोकशों की तलाश कर रही हैं। यह वही जंगल है, जहां 4 जुलाई 2023 को भी गोकशी का एक बड़ा मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने तीन गोकशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

एसएसपी की यह कड़ी कार्रवाई यह संदेश दे रही है कि गोकशी को लेकर पुलिस प्रशासन में कोई लापरवाही नहीं सहन की जाएगी। वहीं, इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में भी गोकशी और अन्य अपराधों के प्रति सख्ती बढ़ाने की चर्चा हो रही है।

सम्बंधित खबरें