बरेली के श्यामगंज इलाके में शुक्रवार को हुए उपद्रव के मामले में आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। बारादरी पुलिस ने दोनों पक्ष के 12 उपद्रवियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है। वहीं, आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा सहित कई लोग इन दिनों भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले के नाजुक वक्त में अधिकारी उसे नजरअंदाज कर रहे हैं। हालांकि, कोतवाली क्षेत्र में फोर्स की तैनाती बरकरार है।
श्यामगंज में तोड़फोड़ करने वाले 110 लोगों के खिलाफ दो रिपोर्ट दर्ज की गई थीं। बारादरी थाने में पुलिस की एक टीम सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल फोन के वीडियो व फोटो का परीक्षण कर उपद्रवियों के साफ चेहरे निकाल रही है। इसके बाद संबंधित इलाके के व्यापारियों व प्रतिष्ठित लोगों की मदद से उन चेहरों की पहचान कराई जा रही है। फोटो के साथ ही नाम व पते का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है।