देहरादून। राजधानी में एक बार फिर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके कारण वह घायल हो गया। देर रात एसएसपी अजय सिंह, एसपी सिटी प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।
मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली की प्रेम नगर टी स्टेट में कुछ बदमाश छिपे हुए हैं। देर रात करीब 1:30 बजे पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर दी और बदमाशों की तलाश शुरू हुई। दरू चौक टी स्टेट में बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई। घटनास्थल से आरोपित के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। आरोपित की पहचान अनुभव त्रिपाठी निवासी सिनेमा रोड हरदोई उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है जोकि एक बड़े वाहन चोर गिरोह का सदस्य है और पूर्व में जेल जा चुका है।
घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी लेते हुए बदमाश अनुभव त्रिपाठी से पूछताछ की। बदमाश ने बताया कि उसके गिरोह के अन्य सदस्य भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे।