गैरसैंण में विधानसभा सत्र शुरू होते ही कांग्रेस का हंगामा, वेल में आकर नारेबाजी, कुछ समय के लिए स्थगित हुआ सदन

खबर शेयर करें -

गैरसैंण। गैरसैंण के भराड़ीसैंण में उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है। सत्र शुरू होते ही विपक्षी विधायकों ने वेल में आकर हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्षी नेताओं ने आपदा और कानून को लेकर सरकार पर तीखे हमले किए। विपक्षी नेताओं ने वेल में आकर सचिव की मेज पलटने की कोशिश की।

कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए सदन के भीतर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। वेल में आकर कांग्रेस विधायकों ने सचिव की मेज पलटने की भी कोशिश की। हंगामा होते देख ऋतु खंडूडी ने सदन की कार्यवाही को आधा घंटे के लिए स्थगित कर दिया। कांग्रेस विधायक नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में सदन के भीतर धरना देकर बैठ गए हैं।

नारेबाजी के बीच स्पीकर ऋतु खंडूडी की विपक्षी नेताओं से बहस हो गई। स्पीकर ने विपक्ष से कहा कि वे अपने मुद्दे प्रश्नकाल में उठाएं, लेकिन विपक्ष ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया और नारेबाजी जारी रखी।

सत्र की शुरुआत के साथ ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों ने वेल पर आकर हंगामा किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विपक्षी नेताओं ने सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी के साथ जमकर हंगामा किया।

सम्बंधित खबरें