
हल्द्वानी। लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ प्रशासन एक बार फिर से कार्यवाही की है। प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अब गौजाजाली क्षेत्र में नकली जूस बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। सोमवार को एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में टीम ने गौजाजाली क्षेत्र में नकली जूस बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि पिछले दो महीने से इस फैक्ट्री में जूस के पैकेट तैयार किए जा रहे थे जिनमें डिटर्जेंट पाउडर समेत अन्य हानिकारक पदार्थ मिलाए जा रहे थे।
इस मामले में प्रशासन को मिली शिकायत के बाद प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की। जांच में यह भी सामने आया कि फैक्ट्री में घरेलू बिजली कनेक्शन का कमर्शियल उपयोग किया जा रहा था। टीम को मौके से भारी मात्रा में तैयार जूस पैकेट और सामग्री मिली जिसे जब्त कर लिया गया और फैक्ट्री को सील कर दिया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध खाद्य सामग्री की जानकारी तुरंत दें ताकि इस तरह की मिलावटखोरी पर कठोर कार्रवाई की जा सके।