निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने के लिए तराई पूर्वी डीएफओ कार्यालय में होगा धरना : आनंद सिंह नेगी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। बागजाला को मालिकाना अधिकार देने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव के अधिकार को बहाल करने, विकास कार्य शुरू करने, पेयजल योजना चालू करने समेत आठ सूत्रीय मांगों पर अनिश्चितकालीन धरना बागजाला गांव के धरना स्थल पर 59 वें दिन भी जारी रहा।

अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी ने बजट जारी होने के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं होने के लिए पीडब्ल्यूडी को रोष व्यक्त करते हुए चेतावनी दी गई थी कि 13•31 लाख का बजट जारी होने के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो धरने को पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सम्मुख शिफ्ट किया जायेगा। इस चेतावनी का संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एई, जेई अपनी पूरी टीम के साथ बागजाला के धरना स्थल पर पहुंचे। उसके बाद महासभा बागजाला के पदाधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कराते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़क की हालत दिखाई। जिस पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सड़क की नाप जोख करते हुए सड़क मरम्मत शीघ्रता से करने का आश्वासन दिया है। किसान महासभा ने कहा कि यदि अब भी सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि, बागजाला गांव में घरों के निर्माण कार्यों पर लगी रोक अभी तक जारी है। यदि वन विभाग अपनी जिद पर अड़ा रहा तो निर्माण कार्यों पर लगी रोक को हटाने के लिए अब वन विभाग के तराई पूर्वी डीएफओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

59 वें दिन विमला देवी, वेद प्रकाश, आनन्द सिंह नेगी, हेमा देवी, हरक सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह बिष्ट, मो. परवेज, आजम, भोला सिंह, मीना भट्ट, चन्दन सिंह मटियाली, इशरार अहमद, हेमा आर्य, गणेश राम, विमला देवी, पार्वती देवी, दीवान राम, सुनीता देवी, ललित प्रसाद, देवकी देवी, गीता, सोहन लाल, हरीश, दुर्गा देवी, देवकी, नसीम, हीरा देवी, नीलम आर्य, महेश राम, नीमा देवी, दिनेश चन्द्र, शान्ति देवी, शहजाद,मारूफ अली, इलियास, मजू सिंह, सविता देवी, नसीम, चन्द्र प्रकाश, दिनेश चन्द्र,विमला पाण्डे, दीपा देवी,पूजा, विमला, वासुदेव,भूवन चन्द्र, लीला देवी, सरस्वती देवी, ललित प्रसाद, महेश राम,सुकेलाल, तुलसी देवी, चम्पा देवी, सुलेमान मलिक आदि शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें