नैनीताल। रविवार को गुड़गांव के एक दंपत्ति के बीच हल्द्वानी में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा। दंपत्ति नैनीताल घूमने के लिए निकले थे, लेकिन पति के मन बदलने और शराब पीने से विवाद बढ़ गया।
पुलिस के अनुसार, दंपत्ति ने हल्द्वानी में एक होटल में ठहरने का निर्णय लिया, जबकि पत्नी नैनीताल जाने की इच्छुक थी। पति ने होटल में पहुंचते ही सुबह करीब 10 बजे शराब पी ली। पत्नी के हल्द्वानी में रुकने के गुस्से के साथ पति की शराब पीने की आदत ने स्थिति को और बिगाड़ दिया।
जैसे ही पति पत्नी के सामने आया, दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। होटल कर्मचारियों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। इसके बाद घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस के आने पर दंपत्ति ने थोड़ी देर के लिए शांति बनाई, लेकिन मनमुटाव कम नहीं हुआ। लगभग एक घंटे की काउंसलिंग के बाद पुलिस ने दोनों को समझाकर शांत कराया, जिसके बाद दंपत्ति नैनीताल के लिए रवाना हो गए। कोतवाल राजेश यादव ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के बीच सहमति बनाई और उन्हें नैनीताल भेज दिया।