रेल ट्रैक के सिग्नल पर गीली मिट्टी लगाकर दो ट्रेनों में बदमाशों ने किया लूटपाट का प्रयास

खबर शेयर करें -

रुड़की I सहारनपुर-मुरादाबाद रेल खंड मार्ग पर शुक्रवार की तड़के करीब 3.30 बजे बदमाशों ने रेलवे लाइन के सिग्नल पर गीली मिट्टी लगाकर दो ट्रेनों को रोककर ट्रेन में घुसकर यात्रियों के साथ छीनाझपटी करने के साथ ही ट्रेन पर पथराव भी किया। बाद में बदमाश खेतों के रास्ते फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही विभाग के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। समाचार लिखे जाने तक अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए थे।

Iजीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही 04518 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन लक्सर के निकट हड़वाहा नाला पुल के सिग्नल में गड़बड़ी की वजह से रुक गई। ट्रेन के रुकते ही रेलवे ट्रैक पर खड़े बदमाश ट्रेन के डिब्बे में चढ़ गए और इसके बाद उन्होंने ट्रेन में बैठे यात्रियों के साथ लूटपाट शुरू कर दी। लेकिन इसी बीच इसकी जानकारी गाड़ी के पायलट को लग गई और उसने ट्रेन को चला दिया।

इसके बाद बदमाश चलती ट्रेन से नीचे कूद गए और कुछ यात्रियों का सामान भी उठा लिए। बताते हैं कि इस दौरान बदमाशों ने चलती ट्रेन में पथराव भी किया। इतना ही नहीं बदमाशों ने देर बाद ही पीछे से आ रही 22356 चंडीगढ़ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन भी सिग्नल में गड़बड़ी मिलने से नाला पुल के निकट रुक गई और बदमाशों ने उसे भी निशाना बनाया। हालांकि अधिकारी इस ट्रेन में हुई छीनाझपटी की घटना का खुलासा नहीं कर रहे हैं।

इस बीच गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के साथ हुई छीनाझपटी की घटना की जानकारी एक यात्री ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर दी। इससे रेलवे विभाग हरकत में आ गया। पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में बदमाशों ने यात्रियों के साथ लूटपाट की। लेकिन ट्रेन के चलने के बाद उन्होंने उस ट्रेन पर भी पथराव किया, हालांकि इस ट्रेन में मौजूद किसी भी यात्री ने अभी तक उच्च अधिकारियों को कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया।

इसके बाद जीआरपी एसपी मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला, एसओ जीआरपी संजय शर्मा, सर्विसलांस प्रभारी पवन कुमार, जीआरपी मुरादाबाद, जयपाल सैनी, एसओ सहारनपुर संजीव कुमार, इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम मुरादाबाद, इंस्पेक्टर ध्रुव मुरादाबाद, एसओ जीआरपी हरिद्वार अनुज सिंह, रेलवे प्रभारी एसके शिवाच, टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

उधर, जीआरपी थाना अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि दोनों ट्रेनों में यात्रियों के साथ लूटपाट का प्रयास किया गया है। मामले की गंभीरता के साथ जांच-पड़ताल की जा रही है। उनके साथ उत्तर प्रदेश पुलिस भी घटना के खुलासे के लिए लगी हुई है। उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य किया जाएगा।I
I

सम्बंधित खबरें