
उत्तराखंड/जयपुर। राजस्थान पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में अल्मोड़ा निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। धौलछीना थाना क्षेत्र के गांव पल्यूं का रहने वाला महेंद्र प्रसाद जैसलमेर के चांदन इलाके में डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में प्रबंधक के रूप में कार्यरत था।
जांच अधिकारी विनोद मीणा के अनुसार, खुफिया जानकारी मिलने पर पुलिस ने 4 अगस्त को आरोपी को हिरासत में लिया था। बुधवार को कोर्ट में पेश करने पर उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।
आरोप है कि महेंद्र प्रसाद ने सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी एजेंट से मिसाइल परीक्षण, तकनीकी गतिविधियों और वैज्ञानिकों व डीआरडीओ अधिकारियों की फायरिंग रेंज में आवाजाही से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा की। वह वैज्ञानिक किस उद्देश्य से आ रहे हैं, यह विवरण भी पाक एजेंट को दे रहा था।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसने अब तक कितनी जानकारी साझा की और इसके पीछे कोई अन्य नेटवर्क सक्रिय है या नहीं। यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण खुफिया एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं।