
अल्मोड़ा। उत्तराखंड में साइबर अपराधियों ने नया और खतरनाक तरीका अपनाते हुए दो बुजुर्गों को “डिजिटल अरेस्ट” में रखकर कुल ₹83 लाख से अधिक की ठगी की। अल्मोड़ा और लमगड़ा पुलिस की सतर्कता से इन दोनों मामलों में तीन आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया है। ठग खुद को पुलिस या CBI अधिकारी बताकर पीड़ितों को वीडियो कॉल के माध्यम से डराते थे और खाते से भारी रकम ट्रांसफर करवा लेते थे।
दिनांक 23.3.2025 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा वीडियों कॉल के माध्यम से वादी पूर्ण चन्द्र जोशी व उसकी बहन भगवती को पुलिस अधिकारी बनकर उसकी आईडी बच्चों के अपहरण वाले गिरोह से लगी होने तथा उसकी भूमिका संदिग्ध होने व उन्हे गिरफ्तार करने का भय दिखाकर खातों जांच करने तथा उनके खाते जमा धनराशि को उनके द्वारा बताये गये खातों में भेजने व इस अवधि में किसी से बात न करने के संबंध धमकी दी गई तथा जांच पूरी होने के बाद सही पाये जाने पर उनकी धनराशि को वापस लौटाने की बात कहकर उन्हे 23 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक डिजिटल अरेस्ट रखकर 8 बार विभिन्न तिथियों मे कुल 75 लाख 73 हजार की धनराशि ठगों द्वारा अपने खातों में मंगवायी गई।