अल्मोड़ा। पिथौरागढ़ में लोगों की परेशानी का कारण बने 452 बंदरों को पकड़कर अल्मोड़ा लाया गया। वन विभाग के मुताबिक यहां इनका बधियाकरण कर फिर से इन्हें जंगल में छोड़ा जाएगा। अल्मोड़ा के साथ पिथौरागढ़ में बंदरों के आतंक से आम जन के साथ ही किसान परेशान हैं। बंदरों का झुंड खेतों में घुसकर किसानों की मेहनत को बर्बाद कर रहा है। वहीं इनके हमले में हर रोज कई लोग घायल होकर अस्पताल की दौड़ लगा रहे हैं। बीते दिनों वन विभाग की पहल पर मथुरा से पिथौरागढ़ पहुंची टीम ने 452 बंदर पकड़े, इन्हें अल्मोड़ा लाया गया है। वन विभाग के मुताबिक यहां इनका बधियाकरण होगा।
वन क्षेत्राधिकारी दीपक पंत का कहना है कि अल्मोड़ा में भी 220 बंदर पकड़े गए हैं। एनटीडी रेस्क्यू सेंटर में सभी का बधियाकरण कर उन्हें फिर से पिथौरागढ़ के जंगल में IIछोड़ा जाएगा, ताकि इनकी बढ़ती आबादी पर रोक लग सके।