होटल व्यवसायी के बेटे की अपहरण के बाद कर दी हत्या, 25 लाख रुपए की मांगी थी फिरौती

खबर शेयर करें -

रुड़की। हरिद्वार जिले के कलियर थाना क्षेत्र में अपहरण के बाद होटल मालिक के 20 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने गला दबाकर हत्या करने के बाद शव गंगनहर में फेंक दिया था। पुलिस शव की तलाश में जुटी हुई है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि कलियर के बेडपुर गांव निवासी नसीर का 20 वर्षीय बेटा अनवर शनिवार को कलियर स्थित अपने होटल पर गया था। अनवर शाम चार बजे मोनू की दुकान सोहलपुर रोड गया था। इसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा। देर रात अनवर के मोबाइल से कॉल कर परिजनों से 25 लाख की फिरौती से मांगी गई। पीड़ित ने रविवार को इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस ने जांच के बाद मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने अनवर की हत्या के आरोप में 33 वर्षीय अमजद पुत्र सफीक निवासी मुकर्बपुर कलियर तथा 32 वर्षीय फरमान उर्फ लालू पुत्र यामीन निवासी मुस्तफाबाद बहादराबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अनुसार अमजद ट्रेलर का काम करता है। वह होटल मालिक के यहां करीब सात साल तक किराये पर रहा था।

सम्बंधित खबरें