हल्द्वानी । सोमवार देर रात कमुलावगांजा क्षेत्र में रामलीला कार्यक्रम के दौरान युवा अधिवक्ता उमेश नैनवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में आज पुलिस बहुद्देशीय भवन हल्द्वानी में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसएसपी मीणा ने बताया की अधिवक्ता को गोली मारकर फरार हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। आरोपी दिनेश को पुलिस ने चौकी लामाचौड क्षेत्र में चैकिंग के दौरान देर रात गिरफ्तार किया है।जिसके कब्जे से अवैध कारतूस और तमंचा बरामद हुआ है। एसएसपी मीणा ने हत्याकांड के मोटिव का खुलासा करते हुए बताया कि उमेश और दिनेश में आपसी जमीनी विवाद के सेटलमेंट ना हो पाने के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी व थानाध्यक्ष विजय मेहता के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम अभियुक्त की तलाश में चौकी लामाचौड क्षेत्र में चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति फार्मग्रिल रेस्ट्रोरेन्ट के पास से आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा पुलिस द्वारा दौड़कर पकड़ने पर ज्ञात हुआ कि वह अभियुक्त दिनेश नैनवाल था।
पूछताछ- उक्त से पूछताछ करने पर बताया गया कि उसके चाचा हेम चन्द्र नैनवाल की लगभग 18-19 बीघा जमीन पूरनपुर नैनवाल में थी जिनका कोई वारिस नहीं था जिनकी मृत्यु भी लगभग 03-04 महीने पहले हो गयी थी।
जमीन को लेकर मृतक उमेश चन्द्र नैनवाल से विवाद चल रहा था, सभी नैनवाल रिश्तेदारो द्वारा उक्त जमीन को स्कूल या पार्क या किसी सामाजिक संस्था को दान करने पर सहमती जतायी थी। परन्तु मृतक उमेश नैनवाल द्वारा इसमे आपत्ति जतायी जा रही थी जमीन को लेकर विवाद कर रहा था जिस कारण मैने दिनांक 07/10/24 को कमलवागांजा रामलीलाग्राउण्ड मे गुस्से में आकर गोली मार दी।
अभियुक्त की तलाशी में अभियुक्त से एक अवैध तमंचा 312 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ अभियुक्त को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुये दिनांक 08/10/24 को देर रात्रि फार्मग्रिल रेस्ट्रोरेन्ट के पास से हिरासत पुलिस लिया गया अभियुक्त से बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के आधार पर अभियोग मे 3/25 आर्मस एक्ट की बढोत्तरी की गयी।