हल्द्वानी में 16 बीघा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया, प्रशासन ने लिया कब्जा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। राज्य सरकार के निर्देशों पर अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्द्वानी के फतेहपुर 52 डांट के पास स्थित चौंसला गांव में रविवार को बड़ी कार्रवाई की गई। राजस्व विभाग की टीम ने यहां 16 बीघा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाकर उस पर विधिवत कब्जा लिया। एसडीएम राहुल शाह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में अस्थायी निर्माणों को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त किया गया।

एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत की गई है, जिसमें पूरे राज्य में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस जमीन पर कुछ लोगों द्वारा लंबे समय से अवैध रूप से कब्जा किया गया था। विभाग ने बीते माह अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर जवाब देने और वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने का मौका दिया था, लेकिन तय समयसीमा के भीतर कोई प्रमाण नहीं दिया गया।

स्थिति स्पष्ट न होने पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि को खाली कराया और कब्जे में लिया। साथ ही वहां चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया, जिसमें लोगों को पुनः अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी गई है।

कार्रवाई के दौरान तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट, तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पांडे, कानूनगो अशरफ अली, लेखपाल सुनीता समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सम्बंधित खबरें