आयुक्त के निर्देश पर एक्शन, अवैध गैस रिफलिंग का भंडाफोड़

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी शहर के विभिन्न इलाकों में घरेलू गैस की अवैध रिफिलिंग के खिलाफ मिली शिकायतों पर जिला पूर्ति अधिकारी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद, हाल ही में डहरिया क्षेत्र में की गई छापेमारी में 27 कमर्शियल और घरेलू सिलेंडरों के साथ अवैध रिफिलिंग का धंधा पकड़ा गया।

आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों में घटतोली और अवैध रिफिलिंग की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था। इसी निर्देश के बाद पूर्ति विभाग ने डहरिया क्षेत्र में छापेमारी की और अवैध रिफिलिंग के धंधे का पर्दाफाश किया।

आयुक्त ने कहा कि घरेलू गैस की कालाबाजारी, घटतोली और अवैध रिफिलिंग को रोकना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों को इस तरह की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने और निरंतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ताकि इस समस्या पर पूरी तरह काबू पाया जा सके।

सम्बंधित खबरें