हथियारबंद तस्करों से जंगल में मुठभेड़, वन विभाग की जवाबी फायरिंग में भागे आरोपी

खबर शेयर करें -

रामनगर। तराई पश्चिम वन प्रभाग की उत्तरी अपर कोसी रेंज के जंगल में सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब 25 से 30 हथियारों से लैस लकड़ी तस्कर जंगल में घुस आए। तस्करों की गतिविधि की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तस्करों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में वन विभाग की टीम ने भी कई राउंड फायरिंग की। इस दौरान करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से गोलियां चलती रहीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

वन विभाग के एसडीओ मनीष जोशी को रात करीब साढ़े नौ बजे सूचना मिली थी कि ग्राम पापड़ी के पास जंगल में हथियारबंद तस्कर देखे गए हैं। तत्काल टीम को लेकर मौके पर पहुंचे एसडीओ ने बताया कि तस्कर बाइकों से जंगल से खदेड़ दिया। खुद को घिरता देख तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर बाइकों से फरार हो गए।

एसडीओ मनीष जोशी ने बताया कि तस्कर संगठित गिरोह की तरह काम कर रहे थे और बड़ी संख्या में पेड़ काटने की योजना थी, लेकिन विभाग और ग्रामीणों की सतर्कता से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया। वन विभाग की टीम ने उनका काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन रात होने के कारण वे पकड़ में नहीं आ सके।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस पूरे घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह घटना वन संपदा की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चुनौतियों को उजागर करती है। ग्रामीणों के सहयोग की वजह से बड़ी क्षति होने से बच गई।

सम्बंधित खबरें