
हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र के टीपीनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की रात एक गांव की सात साल की बच्ची का बिस्तर से रात को अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे की हालत में बच्ची से दुष्कर्म की नियत से अपहरण करके लाया था लेकिन बच्ची के चीखने-चिल्लाने के कारण आरोपी रात में उसे खेत में ही छोड़कर भाग निकला।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की कारवाई किया है। पकड़ा गया आरोपी 27 साल का गणेश देवलचौड़ का रहने वाला है।