देहरादून में विदेशी छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

देहरादून । विदेशी छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी विदेशी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, पुलिस ने बिना अनुमति के विदेशी युवक को फ्लैट में रखने वाले मकान मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।

पीड़िता और आरोपी दोनों ही देहरादून के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई करते हैं। आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता को एक पार्टी के बहाने अपने किराए के फ्लैट पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।

पीड़िता ने इस मामले में दिल्ली में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद क्लेमेंटटाउन थाने में जीरो एफआईआर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी।
आरोपी गिरफ्तार:
पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी विदेशी छात्र मूसा उर्फ मुसी लड्डू जेम्स को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
मकान मालिक के खिलाफ भी मुकदमा:
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मकान मालिक ने बिना अनुमति के विदेशी युवक को फ्लैट किराए पर दिया था। इस पर पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।
घटनाक्रम:
* 29 अक्टूबर को आरोपी ने पीड़िता को पार्टी के बहाने अपने फ्लैट पर बुलाया।
* आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
* पीड़िता ने दिल्ली में मुकदमा दर्ज कराया।
* क्लेमेंटटाउन थाने में जीरो एफआईआर पहुंची।
* पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
* मकान मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया।

सम्बंधित खबरें