नाबालिग की हत्या का खुलासाः मां के साथ अवैध संबंधों का राज न खुले पड़ोसी ने ही मार डाला किशोर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र मे हुई नाबालिग की हत्या का नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने खुलासा कर दिया है। मां के साथ अवैध संबंधों की पोल खुलने के डर से पडोसी ने ही किशोर को मार डाला। मुखानी पुलिस ने 12 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने इसका खुलासा किया। बताया कि 12.09.2024 को थाना मुखानी को मिली कि स्टील फैक्ट्री के जंगल मे एक अज्ञात बच्चे का शव पड़ा है।

सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज जोशी व प्रभारी चौकी आर.टी.ओ बलवंत सिंह कम्बोज मय फोर्स के मौके पर पहुँचे तो जंगल की झाडियो में एक बच्चे का शव बरामद हुआ, जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष थी। आस पास के लोगों से पूछताछ के दौरान रामाशंकर कश्यप द्वारा शव की शिनाख्त अपने बच्चे के रूप में की।

मुझे सूचना मिली कि मेरे बेटे की लाश स्टील फैक्ट्री के जंगल में पड़ी है फिर मैं जंगल में गया तो मेरे बेटे की लाश झाडियों में पड़ी हुई थी। तहरीर के आधार पर थाना मुखानी धारा 103 (1) बी.एन.एस. बनाम सत्यवीर स्व ओम प्रकाश कश्यप निवासी दिमना पऊचा तहसील मीरगंज जिला बरेली मीरगंज बरेली उत्तर प्रदेश पंजीकृत किया गया।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पंकज जोशी (थानाध्यक्ष मुखानी), उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कम्बोज (प्रभारी चौकी आरटीओ), अपर उपनिरीक्षक प्रकाश आर्या, कांस्टेबल सुनील आगरी, रविन्द्र खाती शामिल थे।

<

सम्बंधित खबरें