हल्द्वानी। अब्दुल मलिक के वकीलों ने शनिवार को हल्द्वानी सेशन कोर्ट में अब्दुल मलिक की जमानत याचिका दायर की है। कोर्ट ने जमानत याचिका स्वीकार कर ली है। इस मामले में अगली सुनवाई कब होगी, इसकी तिथि जारी नहीं हो पाई है।
अब्दुल मलिक आठ फरवरी को बनभूलपुरा में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड है। वह अभी नैनीताल जेल में बंद है। शनिवार को अब्दुल मलिक के वकील रोहिताश चक्रवर्ती की ओर से हल्द्वानी सेशन कोर्ट में मलिक की जमानत याचिका दायर की गई। कोर्ट ने जमानत याचिका स्वीकार कर ली है। मलिक के वकील रोहिताश चक्रवर्ती ने बताया कि कोर्ट ने याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। कहा कि शनिवार होने के कारण बेल पर सुनवाई कब होगी, यह तिथि नहीं मिली है। एडवोकेट रोहिताश चक्रवर्ती ने कहा कि अब्दुल मलिक के बाद उनके पुत्र अब्दुल मोईद की जमानत याचिका भी कोर्ट में दाखिल की जाएगी।