
हरिद्वार। दोस्त के साथ नहाने आया युवक धनौरी गंगनहर में नहाते समय डूबकर लापता हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोर की मदद से युवक की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला निवासी अक्षय अपने दोस्त के साथ धनौरी गंगनहर में नहाने के लिए आया था। गंगनहर में नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। साथ आए दोस्त ने उसे बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी और वह भी पानी के तेज बहाव में डूबने लगा।
शोर सुनकर पास के लोग मौके पर पहुंचे और डूब रहे युवकों में से एक युवक को बचा लिया। जबकि उसका साथी अक्षय पानी के तेज बहाव में डूबकर लापता हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोर की मदद से युवक की तलाश में जुट गई है। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया जल पुलिस ओर गोताखोर की मदद से डूबकर लापता युवक की तलाश की जा रही है।









