शर्मनाक मामला : नाबालिग बेटी के साथ यौन शोषण के आरोप में भाजपा नेत्री गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक भाजपा नेत्री पर अपनी ही नाबालिग बेटी के यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पुरुष मित्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

पुलिस के मुताबिक, महिला नेत्री का अपने पति से विवाद चल रहा था और दोनों अलग-अलग रह रहे थे। करीब एक महीने पहले जब पीड़िता अपने पिता के पास रहने आई, तो उसकी चुप्पी और व्यवहार में आए बदलाव ने पिता को चिंतित कर दिया। जब उन्होंने बेटी से बात की, तो पूरा मामला सामने आया।

पीड़िता ने बताया कि उसकी मां ने अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर कई बार उसके साथ दुर्व्यवहार करवाया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की गई महिला भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुकी है।

पुलिस ने नेत्री के करीबी सुमित पटवाल को भी हिरासत में लिया है और जांच जारी है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन सिंह भंडारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है और उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है।

भाजपा ने तत्काल की अनुशासनात्मक कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा ने महिला नेत्री को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पार्टी नेतृत्व ने स्पष्ट किया कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और इस तरह की गंभीर घटनाओं को पार्टी किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगी।

सम्बंधित खबरें