
हल्द्वानी। शहर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। नीलकंठ हॉस्पिटल के प्रसिद्ध श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव की कार अचानक आग की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि डॉ. गौरव समय रहते कार से सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार, डॉ. गौरव आज दोपहर रामपुर रोड स्थित अपने नीलकंठ हॉस्पिटल से घर लौट रहे थे। रास्ते में गांधी स्कूल रोड पर मोर्चरी के पास उनकी कार से अचानक धुआं उठने लगा। स्थिति भांपते हुए डॉक्टर ने तुरंत कार सड़क किनारे रोकी और बाहर निकले। कार से उतरने के महज 10 सेकंड बाद ही उसमें आग की लपटें उठने लगीं।आग की लपटें देख सड़क पर दोनों ओर यातायात ठप हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई कर आग पर काबू पाया और यातायात को सुचारू किया।