एनएच के अधिकारियों और ठेकेदार समेत कई पर मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

काशीपुर। कुंडा क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर के पास मंगलवार तड़के दो डंपरों की भिड़त के मामले में पुलिस ने एनएच के अधिकारियों और ठेकेदार समेत कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हादसे में एक चालक की जलने से मौत हो गई थी।

प्रभारी थानाध्यक्ष मनोहर सिंह ने बताया कि डंपर मालिक मनकीरत सिंह निवासी ग्राम दभौरा मुस्तकहम ने तहरीर देकर बताया कि उसका चालक रवि मंगलवार की तड़के अजीत की तरफ जा रहा था। जहां एनएच के अधिकारियों की देखरेख में एक कंपनी सड़क की मरम्मत का काम कर रही है, लेकिन ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों ने यातायात वन वे करते हुए न तो डिवाइडर लगा रखे थे और न ही मानकों के अनुरुप संकेतक आदि का डिस्प्ले किया था। आरोप लगाया कि अगर ये अधिकारी और ठेकेदार मानकों का पालन करते तो उनके चालक की मौत नहीं होती। प्रभारी थाना अध्यक्ष के अनुसार तहरीर पर एनएच के संबंधित अधिकारी, निर्माण एजेंसी के ठेकेदार, डंपर के मालिक आदि के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सम्बंधित खबरें