
पौड़ी। पैठाणी-चोरीखाल मोटर मार्ग पर मलुंडलगा देवखोली के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। नलई से पाबौ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे वाहन चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को रांसी मैदान से एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
थाना पैठाणी के प्रभारी सुनील रावत ने जानकारी दी कि कार में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में मलुंडलगा देवखोली के पास अचानक वाहन नियंत्रण खो बैठा और सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरा। मौके पर चालक धर्मेंद्र चौधरी (निवासी बिजनौर) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में धर्मेंद्र की पत्नी सरिता देवी, पुत्री सोनाक्षी और सोनिया गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार में सवार पौड़ी के बूंगा निवासी सुनंदा देवी को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई। अन्य घायलों में आरती देवी, आरुषी, पारू देवी और अनिकेत शामिल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।