शारदा मार्केट की अवैध 74 दुकानें, डीडीए के एई और जेई पर गिरी गाज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । नैनीताल रोड चौड़ीकरण की आड़ में एक होटल को मॉल में तब्दील कर दिया गया। यह सब अधिकारियों की नाक के नीचे चलता रहा। न नक्शा पास कराया गया और न ही किसी अन्य प्रकार की अनुमति ली गई। अधिकारी तब तक चुप्पी साधे रहे, जब भ्रष्टाचार मीडिया में सुर्खी नहीं बना। इस मामले में पहले तो निर्माण कार्य रुकवाया गया, फिर तोड़ना शुरू किया गया और अब जिला विकास प्राधिकरण के एई और जेई को नैनीताल कार्यालय से अटैच कर दिया गया है।

नैनीताल रोड को चौड़ा करने के लिए शारदा होटल के एक हिस्से को तोड़ दिया गया था। शारदा होटल के स्वामी ने इसका फायदा उठाते हुए 74 अवैध दुकानों का निर्माण शुरू कर दिया। तीन तलों में दुकानों का निर्माण किया जा रहा था। यहां तक की बीच की गली को जोड़ने के लिए एक तल से दूसरे तल को जाने के लिए रास्ता भी बना दिया गया। बीच बाजार इतना बड़ा निर्माण होता रहा और जिम्मेदार आंखें मूंदे रहे।

बाद में पार्षद रवि जोशी ने इस मामले को उठाया और आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे और चालान कर दिया। इसके बाद भी निर्माण जारी था। जिसके बाद इस निर्माण को प्रशासन ने तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि इस मामले में प्रशासन, नगर निगम और जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की काफी किरकिरी हुई। सवाल उठा कि इतना बड़ा निर्माण जो कई दिनों से चल रहा था, आखिर उसकी खबर अधिकारियों को क्यों नहीं लगी।

सम्बंधित खबरें