
हल्द्वानी। योगी ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड में फरार आरोपियों को पकड़ने में पुलिस की असफलता पर पहाड़ी आर्मी का धरना जारी है। बुद्ध पार्क में आंदोलनकारियों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को की बर्खास्त करने की मांग उठाई। धरने के तीसरे दिन वक्ताओं ने कहा कि जिस तरीके से पुलिस इस मामले को दबाना चाहती है, लगता है अंकित भंडारी हत्याकांड की तरफ इस मामले में भी कोई वीआईपी है जो अपराधी को संरक्षण दे रहा है। जिस कारण पुलिस के हाथ अभी खाली है।
आरोप लगाया जिले में पुलिस का गुंडाराज चल रहा है। अपराधियों को किसी भी प्रकार का कोई डर नहीं है। कविता जीना और हेमा कबड़वाल ने कहा कि महिलाओं पर यह अत्याचार सहन करने योग्य नहीं है। पुलिस प्रशासन के लचर कार्यवाही जिले के कप्तान सवालों के घेरे पर है। जिला महामंत्री राजेन्द्र कांडपाल ने कहा कि पुलिस 19 दिन होने के बाद भी हत्यारों को पकड़ने में असमर्थ है l क्या पुलिस किसी वीआईपी को बचाना चाहती है? उन्होंने बेटी को न्याय दिलाने के लिए किए जनता से धरने को समर्थन की अपील की।
विजय भंडारी ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक है कि पुलिस प्रशासन की कार्यशैली नकारात्मक रही है। यह शांत प्रदेश को आक्रोशित करने की भूमिका बनाई जा रही है l इस तरह यह अमानवीय कृत्य सही नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा ज़ब तक अपराधी पकड़े नहीं जायेगे आंदोलन चलता रहेगा।
इस दौरान नगर अध्यक्ष फौजी भुवन पाण्डेय, जिला महामंत्री फौजी राजेंद्र कांडपाल, फौजी कमलेश जेठी, आयेंन्द्र शर्मा, युवा नगर अध्यक्ष विनोद नेगी, कविता जीना, दीप चंद पांडे, कमल पंत , तारा दत्त पांडे, सूरज कुमार, बलवत सिंह, धरम राम, कमलेश सिंह, नानक चंद, रवीन्द्र, दीपक आदि लोग मौजूद रहेl