देहरादून। यूपी के एक चर्चित और अपने समय में बेहद ताकतवर रहे पूर्व आईएएस अफसर की कोठी से 50 करोड़ की नगदी चोरी होने की चर्चा सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस अफसर ने इतनी बड़ी रकम चोरी होने की कोई एफआईआर भी नहीं कराई है। अफसर की कोठी उत्तराखंड के नैनीताल जनपद की पहाड़ी पर बताई जा रही है।
इसका खुलासा लखनऊ से प्रकाशित होने वाले एक समाचार पत्र ने अपने एक कॉलम में किया। इसमें अफसर का नाम नहीं लिखा गया है पर इशारा पूरा किया गया है। सोशल मीडिया एक्स पर भी लोगों ने इस खबर को शेयर किया है। इसमें कहा गया कि अफसर ने मौन साध रखा है और गोपनीय ढंग से चोर की तलाश की जा रही है। एक्स की पोस्ट के अनुसार अफसर की पत्नी इस चोरी से बेहद गम में हैं।
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में इस अफसर की पहचान के लेकर तमाम कयासबाजी की जा रही है। बताया जा रहा है कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस अफसर की गिनती सबसे ताकतवर नौकरशाह में की जाती थी।